Viral वीडियो के मामले में हरियाणा के 6 युवकों को Solan Police ने किया गिरफ्तार

Crime Kasauli Others Solan
Dnewsnetwork
सोलन जिला के परवाणू (Parwanoo) क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा बेहरहमी से की गई मारपीट के मामले में पुलिस के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल (Video Viral on Social Media) हुआ था।जिसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस थाना परवाणू में ई०एस०आई० परवाणू से सूचना प्राप्त हुई कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल अस्पताल पहुंची, जहाँ एक व्यक्ति घायल अवस्था में उपचाराधीन पाया गया। जांच में घायल व्यक्ति की पहचान ईशान निवासी तहसील कालका उम्र 27 वर्ष के तौर पर हुई। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि 7 जनवरी को उपचाराधीन व्यक्ति ईशान अपने एक साथी के साथ कालका से टैक्सी लेकर परवाणू आया था। सवारियां उतारने के उपरांत वे दोनों कसौली चौक से वापस कालका की ओर जा रहे थे तो उसी दौरान लगभग 6–7 लड़कों ने अचानक ईशान पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया तथा उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद इस घटना का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। जिस वीडियो को भी पुलिस द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जाँच का हिस्सा बनाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी एवं अन्य भौतिक साक्ष्यों का गहन एवं वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया गया।
जिसके आधार पर उक्त मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान की गई। सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के रहने वाले पाए गए । जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को हत्या के प्रयास के साथ साथ अन्य धाराओं 109, 126(2), 115(2), 191(2), 191(3),190 BNS की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। मामले में  हर्षदीप 23 वर्ष, अमन उम्र 22 वर्ष,  निखिल उम्र 31 वर्ष, भरत भूषण उम्र 25 वर्ष,  योगराज उर्फ पींकी उम्र 35 वर्ष, सिमरनजोत उम्र 23 वर्ष को मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना के पीछे दो गुटों जो कालका में बसों और टैक्सी ऑपरेटर्स के है ,के बीच कालका से सवारियां भरने को लेकर काफी समय से चले आ रहे विवाद को पाया गया।इन दोनों गुटों के खिलाफ कालका थाना में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से जैसे ही एक गुट को यह पता चला कि पीड़ित ईशान जो कि दूसरे गुट का था, को परवाणु में अकेला पाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। सोलन पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

News Archives

Latest News