Dnewsnetwork
सोलन, 13 दिसंबर : डा. यशवंत सिहं परमार विश्वविद्यालय में प्रशिक्षु बेलदारों की नौकरी पाने को लेकर सोलन पुलिस ने धोखाधड़ी करने पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।यह मामला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूएचएफ नौणी के रजिस्ट्रार सिद्धार्थ आचार्य ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि विश्वविद्यालय प्रशिक्षु बेलदारों के 5 पदों का विज्ञापन दिया गया था। हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग के निर्देशों के अनुसार, उक्त पदों पर चयन आवश्यक योग्यता में प्राप्त अंकों, शारीरिक परीक्षा और दस्तावेजों के मूल्यांकन के आधार पर किया जाना था। कई आवेदकों ने उक्त पदों के लिए आवेदन किया और विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों और शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के आधार पर योग्यता सूची तैयार की गई । मूल दस्तावेजों की आवश्यक जांच के लिए उप शिक्षा निदेशकों से अनुरोध किया गया कि वे उम्मीदवारों के माध्यमिक कक्षा परीक्षा प्रमाण पत्रों का सत्यापन करें। सत्यापन करने पर कुल 12 उम्मीदवारों में से योग्यता सूची में शामिल 3 उम्मीदवारों कुशवान, भीष्म पंवार व अमरीश कुमार के प्रमाण पत्र गलत पाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस ने थाना सदर सोलन में धारा 336(2), 336(3), 340(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।














