DNN सोलन
सोलन से अप्पर बाजार ऐसोसिएशन का फिर से गठन हो गया है। पुरानी कार्यकारिणी को ही ऐसोसिएशन को चलाने का निर्णय यहां के दुकानदारों ने किया है। साथ ही यूबीए में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अनोखा तरीका निकला गया है। यूबीए स्वयं अपने आप दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लिखित शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों से करेगा।
साथ ही आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी भी मांगेंगी कि जिला प्रशासन ने ऐसोसिएशन की शिकायत पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की है।
यूबीए के प्रधान गिरीश साहनी ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि शूलिनी मेले के दौरान इस बाजार को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मुद्दे पर ही यूबीए टूटी थी, लेकिन अब दुकानदारों द्वारा इस मामले में मिलकर लडऩे के आश्वासन के बाद ही दोबारा से पुरानी कार्यकारिणी ने कार्य करना शुरू कर दिया है।