Tractor चोरी के मामले में 3 ARREST

Baddi + Doon Crime Nalagarh

DNN नालागढ़

जिला की नालागढ़ ( Nalagarh Police) पुलिस ने ढ़ाणा से ट्रैक्टर (Tractor) चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी नालागढ़ विवेक चहल ने बताया कि चोरी का यह मामला 8 जुलाई को दर्ज हुआ था और पुलिस ने ट्रैक्टर कटली रोपड़ पंजाब (Punjab) से बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी (theft) के इस मामले में आरोपी दिलबाग सिंह, सुखविंद्र सिंह निवासी नालागढ़ व जसवंत सिंह उर्फ डोगर निवासी रोपड़ (Ropar) पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

News Archives

Latest News