Dnewsnetwork
सोलन (Solan) पुलिस ने चंडीगढ़ से एक हैरोइन सप्लायर गिरफ्तार किया है।इसके पास से पुलिस ने 14 ग्राम हैरोइन बरामद की है। आरोपी से पुलिस पूछताछ की जा रही है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि कंडाघाट पुलिस की टीम ने मुख्य चिट्टा सप्लायर दीपक निवासी ड्डू माजरा कॉलोनी, चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया है।आरोपी के ठिकाने की तलाशी भी ली गई और आरोपी के कब्जे से करीब 14 ग्राम हैरोइन भी बरामद की गई। गौरव सिहं ने बताया कि कुछ दिनों पहले कंडाघाट पुलिस ने 3 युवाओं को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीपक से ही तीनों आरोपी हैराेइन खरीदकर लाए थे। इस मामले में चार आरोपियों से 25 ग्राम चिट्ठा बरामद किया जा चुका है। जांच के दौरान यह भी पता चला था कि नशीला पदार्थ खरीदने के लिए आरोपियों द्वारा सोने की बालियाँ बेचकर भुगतान किया गया था। जिन्हें भी बरामद कर लिया गया है।















