DNN सोलन
सोलन पुलिस कि एसआईयू टीम ने राजगढ़ रोड स्थित एक कमरे में छापा मारकर 10.57 ग्राम हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने सिरमौर जिला के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक पुख्ता सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने अप्पर सूर्य विहार स्थित एक कमरे में छापा मारा। यहां पर पुलिस ने पवन व मनोज नाम के युवकों से 10.57 ग्राम हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई चल रही है। दोनों युवक सिरमौर जिला के रहने वाले हैं।














