DNN सोलन
काफी समय के बाद सोलन जिला पुलिस में फेरबदल हुआ है। एसपी मधुसूदन शर्मा ने जनहित में करीब 62 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। विभाग को चुस्त दुरुस्त करने व लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे पुलिस कर्मचारियों के स्थान पर दूसरों को कार्य करने का मौका देने व जनहित में यह तबादले किए गए है। जिला में तैनात 2 सब इंस्पेक्टरों बदले गए है। जबकि 4 एएसआई भी इधर से उधर हुए है। इसी प्रकार 21 हैड कांस्टेबल भी बदले गए है। जबकि इसके अलावा एचएचसी व कांस्टेबलों को भी बदला गया है। कसौली के थाना प्रभारी निर्मल सिंह को पुलिस लाइन तैनात किया गया है। लायक राम अब नए कसौली थाना प्रभारी होंगे। एएसआई राज कुमार को सदर थाना से हटाकर शहर के यातायात की जिम्मेवारी सौंपी हुई है। वे प्रभारी होंगे। चायल चौकी प्रभारी केशव राम को कंडाघाट थाना बदला गया है। उनके स्थान पर राजेंद्र कुमार चायल चौकी इंचार्ज होंगे। इसके अलावा 21 हैड कांस्टेबलों को भी बदला गया है। एसपी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जनहित में रूटिन तौर पर यह फेरबदल किया गया है।
