Dnewsnetwork
पुलिस ने सोलन (Solan) के युवाओं को हैरोइन सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 87 ग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी दी। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ दिनों पहले साेलन में दो अलग अलग मामलों में चार युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। सलोगड़ा मेला ग्राउंड दो आरोपियों जितेश उर्फ मुन्ना व नीरज के कब्जे से कुल 6 ग्राम से ज्यादा चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को 7.23 ग्राम चिट्टा हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में साहिल व करण को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि यह आरोपी चिट्टा सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू से लेकर आए है। जिसके बाद सोलन पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू उम्र 27 वर्ष को बीती रात 87 ग्राम चिट्टा सहित जीरकपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।














