Solan पंजाब से हुआ कार चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Himachal News

DNN सोलन, 19 फरवरी : सोलन की धर्मपुर पुलिस ने कार चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। एस.पी. गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि आरोपी संदीप सिंह निवासी मोहाली पंजाब उम्र 28 वर्ष को तकनीकी जांच के आधार इस मामले में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार जाबली निवासी हंस राज ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी कुमारहटटी में कपड़े की दुकान है। 16 फरवरी को यह अपनी दुकान पर आया था और अपनी स्विफ्ट गाड़ी को कुमारहटटी में फलाई ओवर के नीचे खड़ी की थी। शाम को समय करीब साढ़े सात बजे जब यह दुकान बंद करके उपरोक्त स्थान पर पहुंचा तो वहां पर इनकी गाड़ी पर खड़ी नहीं थी। जिसकी तलाश इन्होंने अपने तौर पर भी की परंतु जब गाड़ी नहीं मिली तो इसकी जानकारी पुलिस थाना धर्मपुर में दी गई।जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा और इसके बाद मामले चोरी हुई गाड़ी को पंजाब के राजपुरा क्षेत्र से बरामद करके कब्जे में लिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी संदीप सिंह निवासी गांव कलोली तहसील मोहाली को तकनीकी जांच के आधार पर राजपुरा पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी अपने दोस्त हैप्पी के साथ अपने मोटर साईकिल पर राजपुरा पंजाब से सोलन की तरफ आ रहा था तो इन दोनों ने कुमारहटटी पहुंचने पर गाड़ी चोरी की योजना बनाई जिस पर इन दोनों ने फलाई ओवर के नीचे खड़ी गाड़ी को मास्टर चाबी की सहायता से खोला और गाड़ी को चोरी करके राजपुरा पंजाब की तरफ से गए। इस गाड़ी को आरोपी का दोस्त चलाकर ले गया तथा उसके साथ-साथ आरोपी मोटर साईकिल पर पुलिस से बचने के लिए उसे एस्कोर्ट कर रहा था। मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News