DNN सोलन (Solan), 26 फरवरी : सोशल मीडिया (Social Media) पर खतरनाक ड्राइविंग की रील अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा पडा । सोलन पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस (Police) का मानना है कि युवक द्वारा रेश ड्राइविंग करने से अन्य लोगों को खतरा हो सकता था और ऐसा करके युवक अन्य युवकों को भी खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने के लिए उकसा रहा था। एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी साइबर सैल सोलन की ओर से इस संबंध में जानकारी जुटाई गई और पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि साइबर सैल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत गतिविधियों पर निगरानी रखने का कार्य भी करता है। सैल ने साइबर पैट्रोलिंग के दौरान पाया कि 25 फरवरी को फेसबुक पर मंजूल (बंदा खराब) युवक द्वारा अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से मोटर साइकिल पर सोलन क्षेत्र के शमलेम टनल एन.एच-05 पर खतरनाक ढंग से स्टंट करते हुए मोटर साइकिल चलाने की रील बनाकर अपलोड की गई है। मोटर साइकिल राइडर ने इस तरह से खतरनाक ढंग से मोटर साइकिल को चलाना न केवल उसकी अपनी जान के लिए खतरे का कारण था बल्कि इससे अन्य वाहनों और सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ सकती थी । साथ ही इससे कानून की धज्जियां भी उड़ाई गई। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । मामले की जांच के दौरान मोटर साइकिल राइडर मंजुल निवासी जुब्बल जिला शिमला को जांच में शामिल किया जा रहा है। जाँच के दौरान यह भी मालूम हुआ है की यह आरोपी युवक काफी समय से इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था व इस प्रकार की गतिविधियों के लिए यह अन्य युवकों को भी उकसाता था । इस पर पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एस.पी. ने कहा कि रिल बनाने के लिए युवक द्वारा किए जा रहे स्टंट उसकी अपनी जान व दूसरों के लिए खतरा बन सकती थी। उन्होंने दोपहिया वाहन चालाकों से अपील की की वे इस प्रकार के स्टंट करके अपनी जान जोखिम में न डाले।
