DNN सोलन (श्वेता भारद्वाज)
15 जून। हिमाचल प्रदेश में जहां अभी तक पहाड़ी व हिंदी गाने युवाओं द्वारा गाए जा रहे थे। वहीं अब हिमाचल के लोगों का रुझान पंजाबी गानों की और भी बढ़ने लगा है । एक के बाद एक सोलन जिला के युवा गायकी में अपना लोहा मनवा रहे हैं । इसी कड़ी में सोलन के युवाओं द्वारा एक पंजाबी गीत निकला है । जिसका टाइटल झूठ (Jhooth Boleya) बोलेया है। इस गाने की खासियत यह है कि गायक ने यह गीत असफल प्रेम की कहानी पर लिखा है । गायक सागर अनमोल ने गाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गाना उन्होंने आजकल की प्रेम कहानियों को देखते हुए लिखा था । आजकल जिस प्रकार प्यार प्रेमियों के बीच मजाक बनकर यह गया है उन्हें प्रेम का महत्व दर्शाने के लिए फिल्माया है ।
युवाओं द्वारा इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। चार दिनों में इस गाने को 25k से भी ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर मिले है । उन्होंने बताया कि सोलन शहर के साथ साथ शिमला व चंडीगढ़ में यह गाना फिल्माया गया है व गाने कि खास बात यह है कि गाने में डायरेक्टर से लेकर अभिनेता तक सब सोलन के युवा है । इस गाने के निर्देशक सन्नी सिंह है, निर्माता गीत सेठी, दीपक साहनी व अनुभव सागर है। गाने के गीतकार व गायक सागर अनमोल है । वहीं गाने में मुख्य अभिनेत्री का किरदार आस्था कपूर व मुख्य अभिनेता का किरदार गीत सेठी ने निभाया है । गाने में म्यूजिक विक्टर मसीह ने दिया है । यूट्यूब पर यह गाना केके म्यूजिक (Kainth kaler Official) चैनल पर देखा जा सकता हैं।
गाने के निर्माता व मुख्य अभिनेता गीत सेठी ने गाने के बारे में बताया कि युवाओं कि आजकल की प्रेम कहानियों से प्रेरित होकर यह गीत बनाया गया है व युवाओं को यह संदेश देते हुए कहा कि आजकल के युवा नशे की चपेट में आ रहे है जिसका एक कारण असफल प्रेम कहानी भी है । युवा प्यार में ठेस खा कर नशे कि लत की ओर बढ़ जाता है जो कि गलत है । युवाओं को खेल, संगीत, पढ़ाई, अभिनय (Acting) व नृत्य की ओर अपना रुझान बढ़ाना चाहिए ताकि प्रेम में असफल होकर जिंदगी में सफल हो सके। वहीं हिमचलवासियों से यह आग्रह किया है कि वह इस गीत को ज्यादा से ज्यादा प्यार दे।














