SOLAN एक शख्स ने ज्वेलरी से भरा पर्स वापस लौटाया

Others Solan
DNN सोलन
समाज में अभी ईमानदार लोग भी बहुत हैं, जो सभी लोगों के लिए मिसाल पेश करते हैं। सोलन के रोहताश उर्फ आशू ने भी इसी प्रकार ईमानदारी का उदाहरण पेश किया। उन्होंने एक महिला की लाखों की ज्वेलरी से भरा पर्स वापस लौटाया। इसमें महिला की मेहनत की कमाई से खरीदी गई ज्वेलरी थी।
जानकारी के अनुसार सोलन गल्र्स स्कूल के गेट के पास गाड़ी से उतरते समय महिला के बैग से छोटा सा ज्वेलरी का पर्स नीचे गिर गया। इस दौरान सड़क के दूसरी ओर से जा रहे गल्र्स स्कूल के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहताश उर्फ आशू ने इसे देख लिया, लेकिन तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। आशु ने पर्स उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लिया। स्कूल अध्यापिका महिला पर्स खो जाने से परेशान हो गई व उसने  ज्वेलरी का पर्स गुम होने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस छानबीन में जुट गई। आशु ने अपने पास संभाल कर रखा पर्स अध्यापिका महिला को ढूंढकर उसे लौटा दिया। तब जाकर महिला को राहत मिली व आशु का धन्यवाद किया। लाखों की ज्वेलरी से भरा पर्स वापस मिल जाने पर महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी व पुलिस ने भी राहत महसूस की।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *