DNN सोलन
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 5 किलो 645 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र में की गई है। एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि परमाणु- शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सनवारा के नजदीक इस टीम ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर चैक किया और उसके पास से यह भुक्की बरामद हुई। आरोपी की पहचान मलिक सिंह निवासी पिंजौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
