Dnewsnetwork सोलन
सोलन शहर पुलिस (Solan Police ) ने एक होम स्टे (Home Stay) में छापेमारी के दौरान तीन लोगों को हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि मामले की जांच चल रहे है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चंबाघाट (Chambaghat) के समीप स्थित एक होम स्टे में दबिश दी। इस दौरान होम स्टे के कमरा में ठहरे दो युवक एवं एक युवती को 2.70 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नरेंद्र कुमार निवासी सलोगड़ा, विक्रांत भरद्वाज निवासी साधुपुल तथा सुष्मिता निवासी मंडी के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है।















