Solan Police की मोहाली में रेड़ 1 गिरफ्तार

Crime Kasauli Others Solan

Dnewsnetwork

सोलन जिला की परवाणू पुलिस (Parwanoo police) ने हिमाचल प्रदेश के युवाओं को हैरोइन सप्लाई कर रहे एक आरोपी को मोहाली से गिरफ्तार किया है।तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि कुछ दिनों सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने टर्मिनल मार्केट, परवाणू में एक युवक दक्ष निवासी चंडीगढ़ को पकड़र उससे 10.47 ग्राम (चिट्टा) हैरोइन बरामद की गई थी । इस मामले में पुलिस थाना परवाणू में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके उसे 05 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड में लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की गई। जिसके बाद यह पता चला कि युवक चंडीगढ़ से हैरोइन खरीदकर लाया था। जिसके बाद पुलिस ने अगली कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर सतनाम सिंह निवासी पंजाब उम्र 28 वर्ष को मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया और आरोपी की तलाशी ली गई जिस पर इस आरोपी से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।

News Archives

Latest News