Solan News पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में चल रहे छात्र ने की आत्महत्या

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन में एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए। जांच में पुलिस ने पाया है कि मृतक पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। उसने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया उसे समय उसके परिवार के लोग अपने-अपने काम पर गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । एसपी गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी शहर को सूचना मिली कि चामुण्डा कोलानी में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस चौकी शहर सोलन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मृतक छात्र की पहचान अक्षित कुमार निवासी नेपाल हाल में किराएदार चामुण्डा कालोनी बाईपास कथेड सोलन उम्र 16 वर्ष के तौर पर हुई है। मौके पर मृतक के शव का उसके परिजनों के सामने पुलिस टीम द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर गले में फंदे के निशान के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कोई भी चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक अपने माता पिता के साथ चामुण्डा कालाेनी में किराए के कमरा में रहता था तथा सोलन में स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक पिछले 7/8 दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। मृतक कुछ समय से पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में रहता था और यह बात उसने अपने माता पिता को भी बताई थी। इसी तनाव के कारण मृतक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान मृतक की मृत्यु को लेकर उसके परिजनों ने कोई भी शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने अभी तक की जांच पर यही पाया गया है कि मृतक ने पढ़ाई के अधिक तनाव के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त की है । पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

News Archives

Latest News