Solan News धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन, 17 जनवरी

निजी बीमा कंपनियों में फंसे पैसों को वापिस दिलाने के नाम पर सोलन के एक व्यक्ति के साथ ठगी करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने जांच के बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसे सोलन लगाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपी इसी प्रकार से लोगों को बैंक लोन व बीमा राशि के नाम पर धोखाधड़ी करते थे ।

एसपी गौरव सिहं ने बताया कि सोलन के कथेड़ बाईपास निवासी अमर लाल शर्मा ने 3 मार्च 2024 को सोलन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 जुलाई 2022 को उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया जिसने अपना नाम दीपक शर्मा बताया था। दीपक ने इससे जानकारी ली कि क्या उनकी कुछ धनराशि प्राइवेट बीमा कंपनियों में फंसी है।

इस पर अमरलाल ने उसे जानकारी दी कि इसके क़रीब 4 लाख रुपए विभिन्न बीमा कंपनियों में फंसे हुए हैं। जिसके बाद अगले दिन दीपक ने उसे दोबारा फोन किया और बताया कि वह उनकी धनराशि वापस दिलवा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ फीस इसके खाते में जमा करानी होगी। इसके बाद इसने कई बार अलग-अलग बैंक खातों में अनजान व्यक्ति को रुपये भेजे, लेकिन इसके कोई भी पैसा वापिस नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने धोखाधाड़ी का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान उत्तर प्रदेश से विनय जायसवाल को 10 जुलाई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और उसे सोलन लगाकर पूछताछ की गई थी। इसके बाद पुलिस ने अब इस मामले के एक अन्य आरोपी सचिन काक को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी विनय जायसवाल व सचिन लोगों के साथ बैंक लोन व बीमा राशि के नाम पर धोखाधड़ी करते थे ।

News Archives

Latest News