DNN सोलन
सोलन पुलिस की विशेष टीम ने एक पंजाब के युवक को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से 11 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम को एक सूचना मिली कि एक युवक पंजाब रोडवेज की बस में चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहा है जिसके पास मादक पदार्थ हो सकता है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने सोलन के शमलेच में नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान इस बस को रोक कर चैक किया गया। जिसमें नरेंद्र सिंह निवासी पंजाब के पास पुलिस ने 11 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।