Solan News 08 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी व नालागढ़ के कुछ इलोकों में 08 दिसम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत उप-केन्द्र मंदहाला से संचालित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 08 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक बरोटीवाला मार्किट, संसीवाला, बग्गूवाला, ट्रक यूनियन, टेम्पो यूनियन, दून पब्लिक स्कूल के पास के क्षेत्र, स्पैंगले लोक विहार, टिपरा, शेरान, कालूझण्डा, कैंबवाला, गंगद कोटी, कत्तिवाला, अटल शिक्षा कुंज, कुरांवाला, हरिपुर गेट इत्यादि क्षेत्रों तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ से संचालित क्षेत्रों में 08 दिसम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल नालागढ़ के अतिरिक्त अधीक्षक अभियंता हिमेश धीमान ने दी। हिमेश धीमान ने कहा कि 08 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 03.00 बजे मुख्य क्षेत्र नालागढ़, न्यू नालागढ़, चौकीवाला, टिक्कर पनोह, सलेवाल, किरपालपुर, डाडी, खेडा, बागबानिया, बारियां, दिग्गल, रामशहर, मित्तियां, नंड, चमदार, सुन्ना, कुमारहट्टी, तिरला, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दबोटा, झिरिवाला, राजपुरा, मंझोली, सैनीमाजरा, वीरपलासी, जगातखाना, धेरोवाल, डाना, सनऐड, भटियां, माजरा, रेरू, दत्तोवाल, चुहुवाल इत्यादि क्षेत्रों तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

News Archives

Latest News