DNN सोलन, 3 दिसंबर : सोलन की धर्मपुर पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है।आरोपियों से पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि सोलंकी निवासी गांव सुलतानपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब यह रात के समय किसान ढाबा सनवारा में अपनी ड्यूटी पर मौजूद था तथा ढाबा में कुछ लोग खाना खा रहे थे । तो इसी दौरान रात को समय करीब साव 1 बजे तीन व्यक्ति ढाबा में आए। जिन्होंने चिकन का रेट पूछा जिस पर इसने उन लोगों को चिकन का रेट 350 रुपए प्रति किलो रेट बताया। उसके बाद तीनों व्यक्ति इससे व ढाबा की मालकिन से बहसबाजी करने लग पड़े।
बहसबाजी का शोर सुनकर ढाबा मालिक भी वहां पर आ गए उसी समय इन तीनों व्यक्तियों ने अपनी कार से डंडे निकालकर इनके साथ डंडो से मारपीट की। इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने ढाबा मालिक के सिर पर डंडों से वार किए जिससे ढाबा मालिक के सिर पर काफी चोटें आई। मारपीट करने वाले तीनों आरोपी मौका से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए । शिकायत के आधार पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया। मैडिकल जांच दौरान ढाबा मालिक को लगी चोटों को चिकित्सकों ने अपनी राय में गम्भीर व जानलेवा बताया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।अब पुलिस ने मामले में दो आरोपियों आशीष निवासी हरियाणा उम्र 31 वर्ष व अंकुश सैनी निवासी हरियाणा उम्र 25 वर्ष को थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने हरियाणा के नारायणगढ़ जिला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनों आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।