DNN सोलन, 8 जनवरी
सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय के पास एक घर से चोरों ने लाखों रुपए के गहने चुरा डाले। पुलिस ने नरेश ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुराने उपायुक्त कार्यालय के नजदीक ठाकुर निवास से किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनके घर का ताला तोड़ा तथा घर के अन्दर अलमारी व लॉकर को तोड़कर इनके करीब 5,50,000 रुपए के सोने, हीरे के जेवरातों तथा एक मोबाइल फोन को चोरी करके ले गया है । एसपी गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।