Solan News महिलाओं को चाकू दिखाकर पैसे लेने वाला गिरफ्तार

Crime Himachal News Solan

DNN सोलन, 6 फरवरी : सोलन के जटोली में महिलाओं को चाकू दिखा कर उनसे पैसे लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधि की सतर्कता के चलते पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मामले के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि यह अपनी बेटी व बहन के साथ जटोली मन्दिर जा रहे थे और जटोली बस स्टॉप में बस से उतरकर जटोली मंदिर को सीढि़यों वाले रास्ते से पैदल जा रहे थे तभी सीढि़यों एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया। जोकि इनके पास आया तथा कुछ चाकू जैसी चीज दिखाकर इनसे पैसे मांगने लगा। जिसके बाद इन्होंने डरकर करीब 3700 रुपए उस दे दिए। इतने में ऊपर से आती हुई उसे दो लड़कियां दिखाई दी, जिसके बाद वह व्यक्ति वहां से झाड़ियों की तरफ भाग गया । घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और आसपास के लोगों को भी इस घटना की जानकारी मिल गई। इसी बीच पंचायत के प्रधान सुनील की जागरूकता के चलते पुलिस आरोपी शबीर निवासी शमरोग जटोली को कोठों के ऊपर के जंगल से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी शराब पीने का आदि है आरोपी घटना के समय भी इसने शराब पी रखी थी। इसके पास पैसे नहीं थे तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News