DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मानपुरा के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर को ई-केवाईसी से लिंक करने की प्रक्रिया 06 दिसम्बर, 2024 से आरम्भ की जा रही है। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 06 दिसम्बर, 2024 को हर्रायपुर तथा गुरूमाजरा, 07 दिसम्बर, 2024 को किशनपुरा, 08 दिसम्बर, 2024 को कौंड़ी, ढेला तथा दवनी, 09 दिसम्बर, 2024 को अक्कांवाली, मलकुमाजरा तथा चुनरी, 10 दिसम्बर, 2024 को बनवीरपुर तथा लोधीमाजरा, 11 दिसम्बर, 2024 को जटीमाजरा तथा नंदपुर, 12 दिसम्बर, 2024 को बसोला तथा पन्गा, 13 दिसम्बर, 2024 को रोहतांवाला तथा थेड़ा, 14 दिसम्बर, 2024 को मानपुरा तथा खरूणी और 15 दिसम्बर, 2024 को बेलिखोल, टाहलीवाला, सनेढ़ तथा मानकपुर में ई-केवाईसी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक उपरोक्त स्थानों पर पंचायत घर में की जाएगी।
उन्होंने विद्युत उपमण्डल मानपुरा के उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि उपरोक्त तिथि व दिनांक को वह अपने मीटर संख्या को ई-केवाईसी से लिंक करवा लें।