Solan News फर्जी पुलिस कर्मचारी सोलन में हुआ गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन, 1 जनवरी : पुलिस की वर्दी पहनकर नेशनल हाईवे पर गाड़ी लेकर जा रहे एक व्यक्ति के खिलाफ सोलन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने वर्दी एएसआई रैंक की पहनी थी, लेकिन इसके बाद पहचान पत्र इंस्पैक्टर का था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है।एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार यातायात पुलिस में तैनात महिला आरक्षी सोनल कुमारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि यह वीआईपी मूवमेंट डयूटी पर एसआरटीसी वर्कशाप बाईफ्रिकेशन पर मौजूद थी तो चंडीगढ़ की तरफ से एक

कार आई और उसी समय पीछे से वीआईपी की गाडी भी मौका पर आ गई । इसने कार चालक को साइड में रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक मोहित निवासी पानीपत हरियाणा ने कार को बीच सड़क पर ही रोक दिया । कार में तीन युवक बैठे थे व चालक मोहित ने हरियाणा पुलिस के एएसआई रैंक की वर्दी पहन रखी थी। चालक से कार बीच सडक पर रोकने का कारण पूछा तो चालक ने अपने आप को पुलिस में होना व शिमला घूमने जाने की बात कही । वर्दी पहने युवक ने इसे अपना आई कार्ड दिखाया जिस पर इेंस्पैक्टर रैंक अंकित था । आई कार्ड देखने के बाद इसे शक हुआ कि यह व्यक्ति पुलिस में नहीं है और फर्जी पुलिस वाला बनकर यहां आया है। मामले की सूचना इसने फोन पर पुलिस चौकी शहर सोलन में दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की दी है।

News Archives

Latest News