Solan News पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Baddi + Doon Crime Others
Dnewsnetwork
बददी (Baddi) पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, टेम्पर्ड नंबर प्लेट एवं क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 29 बिना नंबर प्लेट/टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 13 दोपहिया वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत जब्त किया गया। जांच में पाया गया कि कुछ दोपहिया वाहनों पर नंबर प्लेट लगी ही नहीं थी, जबकि कुछ मामलों में नंबर प्लेट को टेप से ढक दिया गया था या मोड़–तोड़कर इस प्रकार लगाया गया था कि वाहन नंबर स्पष्ट रूप से पढ़ा न जा सके। इसके अतिरिक्त, कई चालकों के पास आवश्यक वैध दस्तावेज़ भी उपलब्ध नहीं थे। एसपी विनोद धीमान (SP Vinod Dhiman) ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध है, बल्कि ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भी की जा रही है जिनका उपयोग कई बार चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में किया जाता है। बिना या टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहन कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनते हैं, क्योंकि इनकी पहचान करना कठिन हो जाता है। इसी कारण बद्दी पुलिस द्वारा ऐसे दोपहिया वाहनों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।

News Archives

Latest News