DNN सोलन, 2 दिसंबर
परवाणू पुलिस ने 20 ग्राम हैरोइन की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।एसपी गौरव सिहं ने बताया कि जिला सोलन की विशेष अन्वेषण इकाई धर्मपुर व परवाणू में गश्त वा थी। इसी दौरान उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक बस में जोकि चण्डीगढ़ से परवाणू की ओर आ रही है में एक युवक हैरोइन लेकर आ रहा है। पुलिस ने सूचना के बाद नाकाबंदी करके बस को रोक कर चैक करने पर बस की सीट पर बैठे एक युवक जिसका नाम व पता गगनदीप निवासी अमृतसर उम्र 27 वर्ष को 20 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस थाना परवाणू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 एनडीएण्डपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।