DNN सोलन
सोलन जिला से दिसंबर महीने में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे गए नामी कंपनी के चावलों के सैंपल फेल हो गए है। चावल में भारी मात्रा में कीडे़ पाए गए है। वहीं अब रिपोर्ट आने के बाद विभाग संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी कर रहा है। साथ ही चावलों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। विभाग की टीम द्वारा सैंपल लेकर उन्हें जांच के िलिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया था। जहां से जांच के बाद इसकी रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ है कि चावल में भारी मात्रा में कीड़े मौजूद थे और इसका सैंपल फेल हो गया है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदार को नोटिस भी जारी कर दिया है। विभाग ने 30 दिन के भीतर दुकानदार से जवाब मांगा है। साथ ही बिल और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है।
दुकानदार 30 दिन के भीतर कोई बिल और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सैंपल के फेल होने पर छह माह की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना भी दुकानदार को हो सकता है। दूसरी ओर विभाग ने कंपनी से चावल का स्टॉक बाजार से वापस मंगवाने के लिए कहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चावल का सैंपल भरा गया था जोकि फेल हो गया है। इसमें कीड़े पाए गए हैं। संबंधित दुकानदार को नोटिस भेज दिया है और आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी।