Solan News चोरी के मामले में मंडी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन, 30 जनवरी : सोलन में एक कबाड़ की दुकान से कुछ दिनों पहले हुई करीब 1 लाख 90 हजार की चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है।एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान मंगल सिंह निवासी मंडी उम्र 22 वर्ष, रिंकू उर्फ काला निवासी मंडी उम्र 24 वर्ष व सोनू निवासी मंडी उम्र 19 वर्ष को चोरी के इस मामले में गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी पहले भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहे है। जिसमें आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ इस मामले के अतिरिक्त चोरी के कुल 03 मामले जिनमें 02 थाना बल्ह, एक थाना जोगिन्द्र नगर जिला मंडी में, आरोपी रिंकु के खिलाफ कुल 05 मामले जिनमें 02 थाना पालमपुर तथा एक-एक मामला थाना कुल्लु, भवारना व जोगिन्द्रनगर जबकि आरोपी सोनू के विरूद्ध थाना जोगिन्द्रनगर में एक मामला चोरी का दर्ज है। जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी अपनी गाड़ी छोटा हाथी में कबाड़ चोरी करने का ही धंधा करते हैं। उन्होेंने बताया कि कुछ दिनों पहले कृष्ण लाल निवासी जिला सोलन ने पुलिस चौकी शहर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यह बसाल रोड़ चम्बाघाट में कबाड़ की दुकान चलाता है और 06 जनवरी को इनकी तथा इनके ही पड़ोस में स्थित राजेन्द्र कुमार की कबाड़ की दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति कबाड़ का सामान चुराकर ले गया। चैक करने पर इन्हें ज्ञात हुआ कि इनकी दुकानों से चोर, पुरानी सोलर बैटरियां, पखे, फ्रिज इत्यादि कुल 1,90,000 रुपए की कीमत का सामान कोई चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच के आधार पर यह गिरफ्तारी की है।

News Archives

Latest News