DNN सोलन, 23 दिसम्बर : सोलन पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला है कि इसके खिलाफ पहले भी पुलिस में इस प्रकार के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसे चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हो गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोलन के गलानंग निवासी करम चन्द ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह बसाल हिमुडा कलौनी में बतौर ठेकेदार पर काम कर रहे है और एक दिन इसने अपनी साइट पर जाकर लोहे की बलियों की गिनती की तो उसमें 97 लोहे की बलियां कम पाई गई। जिसे कोई चोरी कर कर ले गया। चोरीशुदा सामान की कीमत करीब 175000 पुलिस द्वारा आँकी की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू की और एक आरोपी अशरफ अली निवासी पिपलूघाट अर्की जिला सोलन को गिरफतार किया गया तथा चोरी हुई बालियों में से 45 लोहे की बलियों को बरामद कर लिया गया है I जाँच के दौरान पाया गया की गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है जिसके खिलाफ पुलिस थाना अर्की व धर्मपुर में चोरी से सम्बन्धित 02 मामले पहले ही दर्ज है।