Dnewsnetwork
पुलिस जिला बददी की टीम ने 2 लोगों से 438 ग्राम चरस बरामद की है।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।एसपी विनोद धीमान ने बताया कि बद्दी पुलिस की विशेष टीम ने रेड लाइट चौक बद्दी के समीप एक पिकअप गाड़ी से 438 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान गिरधारी लाल निवासी मंडी तथा भूपेन्द्र कुमार निवासी मंडी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पिकअप गाड़ी में चरस रखकर बेचने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।














