Solan News कंडाघाट में एक शव बरामद जांच शुरू

Crime Solan

DNN सोलन, 27 दिसम्बर : सोलन के कंडाघाट में एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना कंडाघाट में सूचना मिली कि दुर्गा माता मन्दिर के पास नाले में एक व्यक्ति गिरा पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस थाना कंडाघाट की पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति मृत हालत में पाया गया । जांच करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान जगत राम निवासी सरकाघाट जिला मण्डी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए । जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अभी अविवाहित था और यह घर से चला गया था जो 13-14 वर्षों बाद वापिस घर आया था परन्तु उसके बाद पिछले 5-6 वर्ष पहले फिर से घर से चला गया था जो अभी तक वापिस घर नहीं गया था । जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था तथा अपने परिवार व अन्य लोगों से बहुत कम बातचीत करता था। अभी तक की जांच पर यह पाया जा रहा है कि मृतक की मृत्यु अधिक शराब पीकर बाहर ठंड में रहने के कारण हुई है तथा अभी तक उसकी मृत्यु पर उसके परिजनों व अन्य किसी ने भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News