DNN बद्दी
बीबीएन के मानपुर में सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह युवक ऊना का रहने वाला था और अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि एक बस ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और इसी दौरान पीछे बैठे युवक की टांगों के ऊपर बस का टायर चढ़ गया । घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ वह मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अमन कुमार निवासी ऊना उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है।