DNN बद्दी
सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर एक हादसे में सोलन के युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बद्दी के तहत लाल बत्ती चौक के पास है यह घटना घटी। जहां पर एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति अचानक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और पीछे से तेज रफ्तारी से आ रही बस मोटरसाइकिल चालक के पेट पर चढ़ गई। घटना के तुरंत बाद ही उसे स्थानीय लोगों द्वारा बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि बद्दी में आए दिन हादसे हो रहे हैं और इन हादसो में लोगों को अपनी जान गवाने पड़ रही है विशेष तौर पर दो पहिया वाहन चालक यहां पर हादसों का ज्यादा शिकार हो रहे हैं और उन्हें अपनी जानवी गंवानी पड़ रही है।