DNN बद्दी
जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई । यहां पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दो दिनों में लगातार यहां पर दोपहिया वाहन ने चालकों की सड़क हादसों में मौत के मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद पुलिस भी सख्ती का ऐलान भी कर चुकी है।
हादसों की जानकारी देते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि थाना मानपुरा के अन्तर्गत लिबड़ा ऑटोमोबाईल खेड़ा के पास टैंक्कर चालक ने टेम्पररी न० की स्कूटी के चालक को तेज रफ्तारी से टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी चालक व पीछे बैठा व्यक्ति को सिर व शरीर पर चोटें आईं । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया गया, जहां उपरोक्त स्कूटी चालक धर्मपाल निवासी उत्तर प्रदेश उम्र 45 साल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और स्कूटी पर पीछे बैठा व्यक्ति धर्मेन्द्र को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया । यह हादसा टैंकर चालक द्वारा टैंकर को लापरवाही तेज रफ्तारी व गलत चलाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
वहीं दूसरा मामला थाना बद्दी के अन्तर्गत साई रोड कडुआणा के पास सामने आया है। यहां पर एक अज्ञात बलैरो पीकअप ने स्कूटी चालक को तेज रफ्तारी व गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी चालक सैवल सूद निवासी कांगड़ा उम्र 26 साल को काफी चोटें आई और हादसे के बाद पीकअप चालक अपनी गाडी को मौका से भगा ले गया । जबकि स्कूटी चालक सैवल सूद को इलाज के लिए बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।