DNN सोलन, 21 जनवरी : सोलन के कंंडाघाट से एक बार फिर मोटर साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। हालांकि लावारिस हालत में मोटर साइकिल सुबाथू रोड पर बेरटी नामक स्थान पर बरामद हो गया है, लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि इस क्षेत्र में शरारतीत्तव इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। एक दिन पहले ही सायरी क्षेत्र से चोरी हुआ मोटर साइकिल साथ के जंगल से पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया था। अब यह दूसरी घटना घटी है।
एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि गोपाल सिंह निवासी डुमैहर ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इसने रात्रि को अपने मोटर साइकिल को घर के समीप ही सड़क के किनारे पार्क किया था।जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मोटर साइकिल की तलाश शुरू की और इसे सुबाथू रोड के बेरटी से लावारिस हालत में बरामद किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। मामले की जांच जारी है।