Solan News पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन, 8 दिसंबर : सोलन पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान शुभम निवासी कुनिहार उम्र 26 साल के तौर पर हुई है। मामले की जांच चल रही है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धनकुमारी निवासी रामपुर जिला शिमला ने थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई कि यह यह अपने भाई की एमआरआई करवाने के लिए अपने घर रामपुर (शिमला) से अन्य परिजनों के साथ सोलन आई थी। इन्होंने अपने भाई को कोटलानाला स्थित हॉस्पिटल में एमआरआई करवाने के लिए छोड़ा तथा यह लोग समय करीब 6 बजे शाम सोलन अस्पताल की ओर अपनी गाड़ी में सवार होकर जाने लगे । इसी दौरान एक युवक ने इनकी गाड़ी को हाथ देकर रोकते हुए कहा कि उसने अस्पताल सोलन तक जाना है, उसे भी ले चलें । जिसपर उस युवक को इन्होंने अस्पताल पार्किंग तक गाड़ी में बिठाया, परन्तु वह युवक उतरते समय इनका पर्स चालाकी से चुराकर ले गया । इनके पर्स में सोने, चांदी के कीमती गहने सामान तथा नकदी 5 हजार रुपए भी मौजूद थे। चोरी किए गए सामने की कीमत 2,55,000 रुपए थी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया और पुलिस ने वारदात में संलिप्त आरोपी शुभम निवासी कुनिहार उम्र 26 साल को तार फैक्टरी सपरून से गिरफ्तार किया गया है । इस आरोपी से चुराए गए सारे गहने व सामान भी बरामद कर लिया गया है । मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News