Solan News तीसरी मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Crime Others Solan

DNN सोलन, 10 नवंबर : सोलन जिला के कंडाघाट में एक व्यक्ति की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि थाना कण्डाघाट में कंडाघाट अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गिरने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है।

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस टीम ने पाया कि घाट व्यक्ति कीमृत्यु हो चुकी है। मृतक सदानन्द गांव वाकनाघाट सोलन उम्र 62 वर्ष का रहने वाला था तथा मृतक का कैंची मोड़ वाकनाघाट में चार मंजिला मकान हैं । यह अपने मकान की तीसरी मंजिल के छज्जे में पलस्तर कर रहा था । इसी दौरान गिरने के कारण घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में इसके परिजन इलाज के लिए सी.एच. कण्डाघाट लेकर आए लेकिन उपचार के दौरान इसकी मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच के दौरान मृतक के परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए गए जिन्होंने मृतक की मृत्यु को लेकर कोई भी शक जाहिर नहीं किया है । पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

News Archives

Latest News