DNN सोलन, 11 दिसंबर : जिला के धर्मपुर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने कुछ दिनों पहले धर्मपुर स्थित एक मकान से सामान की चोरी की और उसे पिकअप में डालकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खाने के बाद अब इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । एस.पी. गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राम कुमार वर्मा निवासी धर्मपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इनको ठेकेदार ने फोन करके बताया कि इनके मकान से कोई व्यक्ति इनका सामान लोहे की चादर के कुल-32 पतरे, एमलूनियम की फिटिंग 350 फीट तथा लोहे के एंगल-14 पीस पिकअप में डालकर ले ्गए है । शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों विनीत कुमार उर्फ विक्की निवासी बड़ोग उम्र 28 साल तथा मेहर उर्फ संजू निवासी कसौली उम्र 29 साल को गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इन आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पिकअप को कुमारहट्टी से किराए पर लिया था।