DNN सोलन 7 दिसंबर
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने एक कंडाघाट के दो लोगों को चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की दोनों आरोपियों से पूछताछ हो रही है । इन्होंने गौशाला में चरस छुपा कर रखी हुई थी। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुश्पेन्दर सिंह व निशांत, जो गांव शुन्नू भूईरा के रहने वाले हैं, यह दोनों गांव में युवाओं को चरस बेचने का धंधा करते हैं तथा चरस को गोशाला में छुपाकर रखते हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा पुश्पेन्दर सिंह तथा निशांत निवासी सिरमौर को करीब 287 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह चरस इन दोनों ने पुष्पेंद्र की गौशाला में छुपाई थी। जिसपर थाना कंडाघाट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।














