Solan 46 ग्राम हैरोइन के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार

Crime Others Solan


DNN सोलन, 02 अप्रैल : सोलन पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने पंजाब के एक युवक को 46 ग्राम हैरोइन व 8000 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने बड़ोग में स्थित दी पाइन वुड होटल की पार्किंग में एक गाड़ी नंबर में बैठे रवि कुमार निवासी फिल्लौर जिला जालंधर पंजाब उम्र 26 वर्ष को करीब 46 ग्राम हैरोइन व 8000 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी यह हैरोइन कहां से लाया था और कहां बेचने जा रहा था। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

News Archives

Latest News