DNN सोलन
सोलन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 28 तथा 30 अक्तूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहा प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन के सहायक अभियंता विपुल कश्यप ने दी। विपुल कश्यप ने कहा कि 28 तथा 30 अक्टूबर को फोरलेन कार्य के दृष्टिगत सोलन बाईपास, नया बस अड्डा, मिनी सचिवालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, कथेड़ बाईपास, पुलिस लाईन्स तथा सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रात: 10 बजे से साय 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में आमजन से सहयोग की अपील की है।