Solan 21 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 15 जनवरी को

Nalagarh Others Solan

Dnewsnetwork
मैसर्ज़ ईपीएल प्रा. लि. नालागढ़ (Nalagarh) में 10 पद तथा मैसर्ज़ एक्वा विटो लेबोरेटरीज बद्दी में 11 पदों पर भर्ती के लिए 15 जनवरी, 2026 को उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आईटीआई मकेनिकल, डिप्लोमा मकेनिकल, बी.फार्मा, ग्रेजुएट व आयु 19 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जगदीश कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रामण पत्रों एवं दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में 15 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 82199-71112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News