Dnewsnetwork
सोलन, 21 सितंबर
सोलन की कंडाघाट पुलिस द्वारा एक टैक्सी चालक को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी कुल्लू जिला का रहने वाला है। एस.पी. गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने शिमला की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोका। जिस पर टैक्सी नंबर लगा था। इस गाड़ी में केवल चालक मौजूद था। पूछताछ में चालक ने अपना नाम देवेंदर निवासी आनी जिला कुल्लू बताया । चैकिंग के दौरान पुलिस ने इसके पास से लगभग 2 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।