Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 15 नवम्बर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 15 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक नौणी बाजार, शमरोड़, रंगाह, धारों की धार, कोईघाट, बदलेहच तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक दीपक एग्रो, पंडाह, थुरण, जोहड़ी, नौणी विश्वविद्यालय, कालाघाट तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम व किन्हीं अपिरहार्य कारणों से उक्त समय व तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
16 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 16 नवम्बर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 16 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक ट्रक यूनियन, बस अड्डा बद्दी, शीतलपुर, अस्पताल, गुप्ता अस्पताल, पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस थाना बद्दी, होटल एम.जी., टयूबवेल बद्दी सहित 11 के.वी. फीडर 01 तथा 11 के.वी. फीडर 05 से संचालित औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक मोरपेन मार्ग, नलकुमाजरा, भूड, दसोमाजरा, निचला मलपुर सहित 11 के.वी. फीडर 13 तथा 11 के.वी. फीडर 15 से संचालित औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।














