#solan हाई-वे पर बनी भयानक तस्वीर, कोई नहीं ले रहा सुध, हो सकता है बड़ा नुकसान

Himachal News Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो

20 फरवरी। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सपरून के समीप वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है। आलम यह है कि यह मलबा कभी भी सड़क पर गिर सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि प्रशासन द्वारा फोरलेन निर्माता कंपनी को इस बारे में बताया जा चुका है, लेकिन फोरलेन कंपनी इस मलबे को पहाड़ी से नहीं हटाया जा रहा है। इस मलबे को पहाड़ी पर से नहीं हटाया जाने को लेकर दिन प्रतिदिन भयानक तस्वीर बनती जा रही है और यह मलबा धीरे-धीरे खिसकता जा रहा है। मलबे के सड़क पर आने का अधिक खतरा बारिशों के मौसम में है और आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया हुआ है।

मलबे में दिखाई दे रही है नुकीली चीजें

बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सोलन बाईपास पर ओवरपास ब्रिज बनाने के लिए कवायद चली हुई है। इसके लिए यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चले व अन्य कारणों को देखते हुए पहाड़ी की कटिंग की गई थी।  पहाड़ी के ठीक ऊपर घरों को तोड़ा गया था, लेकिन इनको तोड़ने के बाद मलबा पहाड़ी पर ही पड़ा रह गया। हाई-वे के ठीक ऊपर पड़ा यह मलबा कभी भी किसी को भी परेशानी में  डाल सकता है। इस मलबे में सरिया व अन्य कई प्रकार की नुकीली चीजें दिखाई दे रही है। बीते दिनों यहां पर पहाड़ी से मलबा गिरा है। इसके चलते = फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा सड़क को पहाड़ी वाली साइड पर बेरिकेट लगाए गए है, लेकिन पहाड़ी से मलबा नहीं हटाया गया है।

पहले भी हो चुके है हादसे
गौरतलब हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन(चम्बाघाट) तक बन रहे फोरलेन निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में चला हुआ है, लेकिन बारिश में पहाड़ियां दरकना शुरू हो जाती है। बीते सालों की बात की जाए तो हाई-वे  पर कई जगहों पर पहाड़ों के दरकने के मामले आ चुके है और लोगों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ीं है। यही नहीं यह दरकती पहाड़ियां व मलबा हादसे का कारण भी बन चुका है।
क्या कहना है कम्पनी के अधिकारियों का
जीआर इंफ्रास्टक्चर कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर सिंह ने बताया कि पहाड़ी पर रास्ता प्रस्तावित है। जल्द ही सारा मलबा हटा दिया जाएगा, ताकि किसी भी तरह क्षति को  बचाया जा सके।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *