DNN सोलन
सोलन जिला के विभिन्न हिस्सों से मोटर साइकिल चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है ।पिछले करीब 3 महीने के अंदर ही यहां से 2 दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी हो चुके हैं। साइकिल चोरी होने का अब ताजा मामला सोलन के जौंणाजी रोड में सामने आया है। इस संबंध में मोटरसाइकिल के मालिक दीपक चौहान ने सोलन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस में दी गई शिकायत में दीपक कुमार चौहान ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर को कोई ना मालूम व्यक्ति चुरा कर ले गया है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश कर रही है।