Solan से चोरी गाड़ी शिमला में बरामद

Crime Others Solan

DNN सोलन, 4 मार्च  : सोलन से चोरी हुई गाड़ी को पुलिस ने शिमला के मैहली लिंग रोड पर बरामद किया है।आरोपी की तलाश की जा रही है। एस.पी गौरव सिहं ने बताया कि अनिल कुमार निवासी चंबाघाट जिला सोलन ने पुलिस में शिकायत दी कि इसने अपनी गाड़ी को रात के समय चंबाघाट फ्लाइओवर नजदीक के साथ सर्विस रोड़ पर अपने घर के पास खड़ा किया था । जब यह सुबह अपनी गाड़ी के पास आया तो इसकी गाड़ी मौके पर नहीं थी। जिस कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य तकनीकी की जांच की और सीसीटीवी के माध्यम से पाया कि गाड़ी को एक आरोपी शिमला की तरफ़ ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने चोरी की हुई गाड़ी को लावारिस हालत में शिमला के मैहली क्षेत्र के एक लिंक रोड से बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है । मामले में जांच जारी है ।

News Archives

Latest News