#solan विद्युत लाईनों के रखरखाव के चलते 24 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित 

Himachal News

DNN धर्मपुर(सोलन)

22 फरवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड परवाणू से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र विद्युत लाईनों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों के दृष्टिगत 24 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली 

उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को इस कारण प्रातः 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक सुबाथू रोड, सफरू मोड, शाई गांव, थान भालो, दावला, रौड़ी, कानो, मैसर्ज एमपीसी फार्मा, मैसर्ज आरबीके नेट, मैसर्ज बाबा रिजाॅर्ट, मैसर्ज कर्मा रिजाॅर्ट, मैसर्ज जंगल लाॅज तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति को अगले दिन बाधित किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News