SOLAN में SC और OBC छात्रों को FREE कोचिंग

Education Others Solan

DNN सोलन

एससी और ओबीसी छात्रों को निशुल्क कोचिंग के साथ स्टायपैंड भी मिलेगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के साथ एमओयू हुआ है। हिमालयन ग्रुप इस योजना को सोलन में भी चलाने जा रहा है। इसमें 100 छात्रों को कोचिंग देने का प्रावधान किया जाएगा। हिमालयन ग्रुप के डीन एकेडमिक डा. एसके गर्ग ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनुसुचित जाति एवं अन्य पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें अनुसुचित जाति एवं अन्य पिछडे वर्ग के छात्रों को जेईई और सी-मैट के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसकी अवधि 10 माह होगी। इस योजना के तहत 50 जेईई और 50 सी-मैट की सीटें होंगी7 इसमें से जेईई कोर्स के लिए अनुसुचित जाति के छात्रों को 35 सीट व ओबीसी के लिए 15 सीटें होंगी। इसी तरह तथा सी-मैट कोर्स में सीटें होंगी। यह योजना हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उन छात्रों के लिए होगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम है। उन्होंने यह भी बताया इस योजना के तहत आने वाले सोलन ब्लॉक के छात्रों को 2500 रुपए और जिला सोलन के अन्य ब्लाक के छात्रों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा, जो सीधा उनके खातें में टंसफर होगा। उन्होने बताया कि 31 मई तक अपना रजिस्ट्ेशन करा सकते है और जून से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस मौके पर डॉ. निशा भी मौजूद रहीं।

News Archives

Latest News