DNN सोलन
24 मई। सोलन पुलिस की SIU इकाई ने पुलिस थाना कुनिहार के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक नेपाल मूल के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। एसआईयू विंग सोलन के कर्मचारी सहित कुनिहार से जुब्बला सड़क पर जुर्म की रोकथाम के लिए गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने सड़क के किनारे पैरापिट पर एक व्यक्ति को बैठे हुए देखा,जिसने पूछने पर अपनी पहचान किशन लाल निवासी नेपाल के रूप में बताई। इस दौरान जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 256 ग्राम चरस बरामद हुई। इस संदर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।